पीपल एक जीवनदाता व्रक्ष

🛑🌳‼️ *पीपल*‼️🍃

 
*💚अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है।*
*💛पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्राम रहने तक उबाले,ठंडा होने पर पिए ब्रर्तन स्टील और एल्युमिनियम का नहीं हो,आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा।*
*💛पीपल के पत्तो पर भोजन करे, लीवर ठीक हो जाता है।*
*💛पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ,किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है।*
*💛पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है।*


*💛पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है।*
*💛पीपल की छाल को खांड (चीनी )मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है।*
*💛पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये,फेफड़ो,दिल,अमाशय और लीवरके सभी रोग ठीक कर देता है।*
*💛पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिये, किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर करता है।*
*💛किंतना भी डिप्रेशन हो, पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज 30 मिनट बैठिए डिप्रेशन खत्म कर देता है।*
*💛पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भाशय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है।*
*💛पीपल का फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, बच्चो का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है।*
*💛जिन बच्चो में हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते है सोते कम है,पीपल के पेड़के नीचे बैठाइए सबठीक कर देताहै*


*💛किंतना भी पुराना घुटनो का दर्द हो, पीपल के नीचे बैठे 30-45 दिन में सब खत्म हो जाएगा।*
*💛शरीर मे कही से भी खून आये, महिलाओ को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, 8-10 पत्ते पीसकर, छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है।*
*💛शरीर मे कही भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, ठीक हो जायेगे।*

Comments

Popular posts from this blog

MAHOGANY TREE

Mahogany

Sagwan Farming